New Update
Advertisment
जन्माष्टमी का महा पर्व 30 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस दिन मंदिरों में कन्हैया का भव्य श्रृंगार देखने को मिलेगा और साथ ही हर कृष्ण मंदिर का वातावरण कीर्तन की गूँज से सराबोर रहेगा. जन्माष्टमी पर जिस चीज का भोग विशेष तौर पर कानुड़ा को लगाया जाएगा वो है माखन मिश्री. और कान्हा की यही माखन मिश्री उनके सभी भक्तों को हर कष्ट से पार लगाएगी.