गर्मियों में अक्सर टैनिंग की दिक्क्त हमेशा होती है. टैनिंग को हटाना भी इतना आसान काम नहीं होता. गर्मियों की टैनिंग सर्दियों में भी इतनी आसानी से नहीं जाती. सनटैन की वजह से व्यक्ति कई बार अपने पसंद के कपड़े तक नहीं पहन पाता है. इतना ही नहीं अगर ये सनटैन चेहरे पर हो जाए तो चेहरा डल दिखने के साथ काला भी नजर आने लगता है. पसीने की वजह से स्किन ऑयली भी हो जाती है. इसी के चलते अगर आप भी सनटैन से परेशान रहे हैं तो नारियल तेल से जुड़े इन आसान तरीकों को अपना सकते हैं.