किसी के दांतों में दर्द है तो किसी के दानतों में कैविटी की समस्या है. रोज़ मर्रा की जिंदगी में दांतों पर ध्यान बड़ी मुश्किल से दिया जाता है. हम ये भूल जाते हैं कि दांतों की समस्या सबसे मुश्किल समस्या होती है क्योंकि जब दानतों में दर्द महसूस होता है तो उससे सर और आखों में दर्द होता है. कैविटी के दौरान दांत में दर्द, सूजन आदि की समस्या रहती है. यह समस्या बच्चों को भी हो जाती है. अगर आपको कैविटी की समस्या है तो पहले आज आपको बताते हैं कि अगर आपके या बच्चों के दांतों में दांतों में कैविटी की समस्या हो रही है तो उसे ठीक कैसे किया जाये.
#newsnationtv #teethhealth #Health