थायरॉइड (thyroid) गले में मौजूद थायरॉइड ग्रंथि के बढ़ने के कारण होता है. जो कि सांस, हार्ट बीट, डाइजेस्टिव सिस्टम और बॉडी टेम्परेचर पर सीधा असर करती है. इस बीमारी के चलते भूख भी काफी लगती है. साथ ही पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स भी देखने को मिलती है. हालांकि डाइट पर खास ध्यान देकर थायरॉइड को कंट्रोल किया जा सकता है. इसलिए, आज हम आपको ऐसे ही जूसिज (healthy juice) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आप थायरॉइड की प्रॉब्लम पर कंट्रोल पा सकते हैं.
#ThyroidDisease #HealthyJuice #HealthCareTips #NewsNation