आजकल पति-पत्नी के संबंधों में खटास बढ़ती जा रही है. रोज तलाक की तमाम खबरें सुनने को मिलती हैं. हालत ये है कि तलाक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस मामले में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जब महिलाएं ही अदालत तक पहुंचती हैं. कमाल की बात ये है कि तलाक के तमाम केस ऐसे भी होते हैं, जब दहेज, घरेलू हिंसा या पैसा कारण नहीं होता बल्कि महिलाएं पति के व्यवहार के कारण तलाक की अर्जी दे देती हैं. फैमिली कोर्ट में इस तरह के तमाम केस आने लगे हैं. बड़े-बूढ़े तो यहां तक कहने लगे हैं कि आजकल के युवाओं में फैशन की इतनी लत है कि नये-नये अफेयर के चक्कर में दांपत्य जीवन चलता ही नहीं. यहां तक की जिन फैमिली में तलाक के केस नहीं हैं, वहां भी पत्नियां तमाम शिकायतें करती हूई नजर आती हैं. बच्चों पर भी इन सबका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. दांपत्य जीवन में घुलती कड़वाहट खत्म करने के लिए लोग पतियों को सलाह देते हैं कि पत्नी को ज्यादा से ज्यादा गिफ्ट दो लेकिन यह एक मिसकंसेप्शन है. पत्नियों को आखिर क्या चीज दी जाए तो वह संतुष्ट रहें और दांपत्य जीवन मधुर बना रहे, चलिए आपको बताते हैं