New Update
वैसे तो रोग कोई भी हो, रोगी के लिए अभिशाप ही होता है लेकिन आज हम जिस बीमारी की बात कर रहे हैं वह बहुत ही कष्टदाई और शर्मसार करने वाली बीमारी है. रोगी को अपनी इस बीमारी को बताने में भी शर्म और हिचकिचाहट होती है. बात हो रही है पाइल्स यानी बवासीर की. यह बीमारी बहुत पीड़ादायक होती है. अक्सर लोग इस बीमारी में महंगी-महंगी दवाईयां खाते हैं जो कि लंबे समय तक चलती हैं लेकिन अगर थोड़े से घरेलू उपचार और योग के आसनों का सहारा लिया जाए तो बिना महंगी दवाईयों के भी इस पर काबू पाया जा सकता है. सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि पाइल्स (बवासीर) कितने तरह का होता है और इसके लक्षण क्या हैं
Advertisment