Beauty: Wrinkles से निजात पाने के लिए करें ये खास उपाय

author-image
Sahista Saifi
New Update

बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा अपनी लोच खोने लगती है. इसलिए चेहरे पर एक्सप्रेशन लाइन और कई फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं. ये महीन रेखाएं गर्दन और माथे पर भी दिखाई दे सकती हैं. गर्दन और माथे की त्वचा पतली होती है. यह अक्सर शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में जल्दी उम्र बढ़ने के लक्षण होते हैं. माथे और गर्दन की झुर्रियाँ 30 के दशक के अंत में लोगों में आम होता है. गर्दन और माथे पर परत जिसमें कोलेजन होता है, बहुत पतली होती है. कोलेजन के कारण उम्र बढ़ने का खतरा अधिक होता है. गर्दन आमतौर पर शरीर का भूला हुआ हिस्सा है. आमतौर पर लोग चेहरे की केयर कर लेते हैं, लेकिन जब बात गर्दन की आती है तब लोग लापरवाही कर ही देते हैं. इसलिए आज हम आपको उन तरकीबों के बारे में बताएंगे जिनसे आप झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं.

Advertisment

#WrinklesSolution #Beauty #HealthTips #NewsNation

Advertisment