अंकिता कुंवर ने अपनी नयी एक्सरसाइजसे सबको प्रेरित

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

स और आप फिटनेस से ब्रेक ले लेते है या फिर थोड़ी सी ढिलाई देते है लेकिन अंकित कुंवर शख्सियत है जो कभी भी अपने फिटनेस रूटीन से छुट्टी नहीं लेती. अंकित कोंवर एक फिटनेस उत्साही हैं और यह उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर साफ दिखाई देता है. घर पर हो या गुजरात में पति मिलिंद सोमन के साथ छुट्टियां मनाने के लिए, अभिनेत्री कभी भी अपने फिटनेस रूटीन से ब्रेक नहीं लेती हैं. उनके व्यायाम दिनचर्या के अंश अक्सर सोशल मीडिया पर छा जाते हैं और उसे देखना एक चमत्कार है. अंकिता कोंवर रोज़ कुछ न कुछ फिटनेस से रिलेटेड शेयर करती रहती है.

      
Advertisment