Hamar Bihar Conclave: News Nation के Editorial & Managing Director, Sanjay Kulshreshtha ने Deputy CM , Sh. Vijay Sinha का किया स्वागत, देखें वीडियो

न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शिरकत की.

author-image
Deepak Kumar
New Update

न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शिरकत की.

न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना स्थित ताज सिटी सेंट्रल होटल में आयोजित हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की और पार्टी के पक्ष को समाने रखा.

Advertisment

वरिष्ठ एंकर रोहित रंजन ने कॉन्क्लेव का आगाज करते हुए बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को मंच पर आमंत्रित किया. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का स्वागत संजय कुलश्रेष्ठ (Editorial & Managing Director, News Nation Network)  ने किया. इसके बाद रमेश भट्ट ने विजय सिन्हा से बिहार के मुद्दों से जुड़े सवाल किए जिनका उन्होंने खुलकर जवाब दिया. 

विजय सिन्हा का परिचय

विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम हैं. लखीसराय जिले के तेतरहट गांव में पांच जून 1967 को उनका जन्म हुआ था. गांव से ही प्रारंभिक शिक्षा हासिल की और आगे की पढ़ाई के लिए मगध विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. सिन्हा लंबे वक्त से भाजपा से जुड़े हुए हैं. संगठन और जनता की सेवा में उन्होंने ज्यादा वक्त बिताया है.

अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सिन्हा ने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में की. समय के साथ-साथ उन्होंने पार्टी में अपनी पहचान और जगह बनाई. पहली बार 2010 में वे भाजपा के टिकट से बिहार विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2015 और फिर 2020 में भी जनता ने सिन्हा को विधानसभा भेजा.

वर्तमान में सिन्हा डिप्टी सीएम के पद के साथ-साथ सड़क निर्माण, माइनिंग एंड जियोलॉजी, आर्ट कल्चर एंड यूथ अफेयर्स मंत्रालय का जिम्मा भी बखूबी संभाल रहे हैं. इससे पहले, नीतीश सरकार में सिन्हा ने तीन साल श्रम संसाधन मंत्री के रूप में कार्य किया फिर 2020 में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया. सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. सिन्हा बिहार में ईमानदार, सादगीपूर्ण और जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं.

hamar bihar conclave Bihar Deputy CM Vijay Sinha Bihar News
Advertisment