Gorakhpur Khichdi Mela: गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेला लगेगा। श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले को लेकर यूपी रोडवेज स्पेशल बसें चलाएगा। तो वहीं पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। नगर निगम भी मेले को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और नगर निगम की तरफ से 18 रेन बसेरों की व्यवस्था की गई है। खिचड़ी मेला में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चार बार तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। 15 तारीख को मकर संक्रांति है और इस समय हम लोग गोरखनाथ मंदिर में खड़े हैं। आप देख सकते हैं यह गोरखनाथ मंदिर है जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 तारीख को खिचड़ी चढ़ाने के लिए यहां पर आएंगे और आप देख सकते हैं कि खिचड़ी मेले को लेकर यहां पर तैयारियां पूरी कर ली।