Golden Apple: सोशल मीडिया पर छाया 10 करोड़ का सेब, जानें इसकी खासियत

Apple: सोशल मीडिया पर इस दौरान, एक सेब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह सेब की कीमत है, जो 10 करोड़ रुपये है. ये सेब खाने का नहीं सिर्फ देखने का है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Apple: सोशल मीडिया पर इस दौरान, एक सेब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी वजह सेब की कीमत है, जो 10 करोड़ रुपये है. ये सेब खाने का नहीं सिर्फ देखने का है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सेब चर्चा का विषय बन गया है. इस सेब के बारे में जिसने सुना वह हैरान रह गया. इसकी वजह सेब की कीमत है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है. सेब में सोने और हीरे जड़े हुए हैं. मुंबई के प्रसिद्ध गोल्ड मैन रोहित पिसाल ने इस सेब को अपनी बारीकी और कला से इसको तैयार किया है.  

Advertisment

बता दें, ये सेब खाने के लिए नहीं है. बल्कि देखने वाला है. इस कलाकृति को 18 कैरेट गोल्ड, नौ कैरेट 36 सेंट के हीरे से बनाया है. इसमें टोटल 1396 टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बहुत आकर्षक बनाता है. सेब का वजन 29.8 ग्राम है. इसके हर एक हिस्से को बारीकी से तराशा गया है. यही वजह से सेब की कीमत की. 

mumbai
Advertisment