Gold Price Today: नए साल से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें अब कहां क्या हैं दाम?

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमतें तीन लाख रुपये प्रति दस ग्राम यानी तोला के पास जा सकती हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमतें तीन लाख रुपये प्रति दस ग्राम यानी तोला के पास जा सकती हैं.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते सोना एक बार फिर से 1.30 लाख रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव दो लाख रुपये प्रति किग्रा से ऊपर कारोबार कर रहा है. अमेरिकी एक्सपायर्ड की मानें तो सोने के भाव कुछ समय में 3 लाख को पार कर सकता है. क्योंकि दिसंबर के महीने में ही सोने की कीमत 7.6 प्रतिशत बढ़ गई. जबकि पिछले एक साल में सोना 60,000 रुपये प्रति तोला महंगा हो चुका है.

Advertisment

एक साल में 60 हजार रुपये तोला महंगा हुआ सोना

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के मुताबिक 24 दिसंबर को सोने की कीमत 1,36,000 तोला को पार कर गई है. जबकि पिछले साल इस दिन यानी 24 दिसंबर 2024 को सोना 76,000 प्रति तोला था. तो घरेलू बाजार हो या सात समंदर पार सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर आप आज के समय में सोने की कीमत देखकर परेशान हैं तो जरा दिल थाम कर बैठिए. क्योंकि आने वाला समय आपकी जेब पर और भार पड़ने वाला है.

तीन लाख के पार जा सकते हैं सोने के दाम

अमेरिका के एक जाने-माने अर्थशास्त्री ने भविष्यवाणी की है वो ना सिर्फ निवेशकों बल्कि बेटी की शादी के लिए सोना जोड़ने वाले हर पिता की नींद उड़ाने के लिए काफी है. दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में सोने का भाव मौजूदा स्तर से दोगुने से भी ज्यादा होकर तीन लाख को पार कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, जानें आज कितने बढ़े दाम

Gold Price Today
Advertisment