Landlord murdered by tenant: मकान मालिक को किराया मांगना पड़ा भारी! देखिए कैसे किराएदार ने ले ली जान

Landlord murdered by tenant: किराया वसूलने पहुंची मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना फ्लैट नंबर 506 की है.

author-image
Yashodhan Sharma
एडिट
New Update

Landlord murdered by tenant: किराया वसूलने पहुंची मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना फ्लैट नंबर 506 की है.

Landlord murdered By Tenant: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा चमेरा सोसाइटी से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां किराया वसूलने पहुंची मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार दंपती ने बेरहमी से हत्या कर दी. घटना फ्लैट नंबर 506 की है.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, किराया मांगने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने दीपशिखा के सिर पर कुकर से हमला किया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को लाल बैग में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई.

ऑटो भी बुलाया गया, लेकिन मेड को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को हिरासत में लिया और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. CCTV में शव ले जाने की तस्वीरें कैद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि छह महीने का किराया बकाया था और दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है.

ghaziabad UP
Advertisment