भोपाल स्थित एलएनसीटी विश्वविद्यालय में शनिवार को चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत रहे. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सांसद फगन सिंह परस्ते तथा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष केमचंदरिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे. विश्वविद्यालय के कुलपति, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी समारोह में भाग लिया.
दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2023 बैच के करीब 800 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। इसके साथ ही लगभग 40 छात्रों को गोल्ड मेडल और 40 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का माध्यम बननी चाहिए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आशा जताई कि यहां से निकलने वाले सभी विद्यार्थी समाज और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे.