New Update
हर इंसान की अपनी लाइफ में ये ख्वाहिश जरूर रहती है कि वो खूबसूरत जगहों पर अपने घर- परिवार के साथ घूमने कुछ दिन छुट्टियों पर जाए. स्थलों से भरी दुनिया में, सही छुट्टी स्थान चुनना एक चुनौती भरा काम होता है. एक अच्छी जगह चुनने के लिए ये बेहद जरुरी है कि वहां के स्थलों, संस्कृतियों, प्राकृतिक सौंदर्य, भोजन दृश्यों का मूल्यांकन किया जाए. आपकी यात्रा (travel) की बकेट लिस्ट (bucket list) तैयार करने के लिए हमने इन्ही पॉइंट्स पर फोकस कर के आपके लिए एक सूचि तैयार की है. सूचि में बताए गए जगहों पर आप अपने अपनों के साथ एक लम्बी छुट्टी पर आराम से जा सकते हैं.
Advertisment