वर्क फ्रॉम होम भी हो सकता है हेल्थी, खाये ये 5 चीज़ें

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

जहां घर पर काम का माहौल नहीं बन पाता, वहीं खाने पीने की आदतों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. एक तरफ जहाँ ऑफिस का काम हमें खींचता है वहीं घर पर काम करने से बेड हमें नींद की तरफ खींचती है और घर पर रह कर ऑफिस का काम करते हुए कुछ भी हेल्‍दी बनाना या खाना मुमकिन नहीं होता. ऐसे में भूख लगने पर जो कुछ भी हाथ में आता है वही सीधा हम खा लेते है. फिर चाहे बर्गर हो या कोई चटपटी नमकीन घर पर बैठ कर जो भी हाथ में आता है वो हम खा लेते है.कैसा लगेगा अगर घर पर बैठ कर खाने में भी कुछ हेल्थी खाया जाए तो फिर न मोटापे की दिक्कत होगी न आलस की. आज हम आपको बताते है कुछ ऐसे स्नैक्स जिन्हे आप अपने अन्हेल्थी खाने से रिप्लेस कर सकती है.

#WorkFromHomeTips #LifeStyleTips #HealthyTips

      
Advertisment