छठ पूजा पर ये रंग पहनना माना जाता है शुभ | Chhath Puja | Chhath Puja Festival

author-image
Ritika Shree
New Update
Advertisment

छठ पूजा (Chatt puja) का फेस्टिवल बस आने वाला है. यूपी (UP) और बिहार (Bihar) में इस फेस्टिवल को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल ये फेस्टिवल 10 नवंबर को है. क्योंकि दिवाली (Diwlali) के 6 दिन बाद ही छठ मनाई जाती है. ऐसे में दिवाली (Diwali) का फेस्टिवल बस खत्म हुआ और छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. दुनिया भर में छठ पूजा को बड़ी ही धूम-धाम से मनाने का तांता लगा हुआ है. इस दिन संतान मांगने से लेकर और भी बहुत-सी इच्छाओं को पूरा करवाने के लिए लेडीज फास्ट रखती है. छठ पूजा बहुत ही कठिन मानी जाती है.

#ChhathPuja #TraditionalDresses #ChhathLook #NewsNationTV #chhathpuja2021

      
Advertisment