धनतेरस पर पिक करें इस एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल आउटफिट

author-image
Tahir Abbas
New Update

कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है. लेकिन, वहीं साथ में दिवाली (Diwali) से पहले ही धनतेरस (Dhanteras) आ जाता है. धनतेरस के दिन लोग जितना सोना, चांदी जैसी चीजें खरीदते है. उतना ही कपड़े खरीदना भी पसंद करते है. दिवाली से पहले ही लड़के, लड़कियां और सभी फेस्टिवल (festival) की तैयारियों में जुट जाते हैं. घर सजाना तो मेन होता ही है. लेकिन, साथ ही खुद को अट्रैक्टिव दिखाना भी बहुत जरूरी होता है. इसके लिए ट्रेंडी और नए-नए कपड़े खरीदकर पहने जाते है. वैसे तो बताने की जरूरत नहीं है कि इस दिन लोग ट्रडिशनल लुक (traditional look) कैरी करते है.

Advertisment

#Dhanteras2021 #DhanterasOutfits #MouniLifestyle #NewsNationTV

Advertisment