New Update
बच्चों को अक्सर गर्मियों के मौसम (Summer season) में कुछ ठंडा-ठंडा पीने को चाहिए होता है. फिर चाहे वो जूस हो, कोल्ड ड्रिंक या शेक कुछ भी हो. अगर उन्हें ना मिले तो वो घर में हल्ला-गुल्ला शुरू कर देते हैं. ऐसे में मम्मियों का कनसर्न यही रहता है कि घर पर ही कोई ऐसी ड्रिंक बनाएं जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी हो. तो ऐसे में हम आपकी प्रॉब्लम का सोल्यूशन लाए है. अब सोचिए कुछ मत बस ये इंस्टेंट स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक (strawberry milkshake) बनाना शुरू कीजिए. जो हेल्दी का हेल्दी और टेस्टी का टेस्टी है.
Advertisment
#StrawberryMilkshake #MilkshakeRecipe #StrawberrySmoothie #NewsNationTV