News Nation Logo

पेट में जलन के कारण जानें और ऐसे करें उपचार

Updated : 09 September 2021, 11:38 PM

जिसमें सबसे पहला कारण है ज्यादा मसालेदार खाना खाना. इंडियन्स (Indians) को तीखा खाना बेहद पसंद होता है. लेकिन, वो खा तो लेते है पर इसका नुकसान बाद में भुगतना पड़ता है. वहीं दूसरे नंबर पर भारी मात्रा में नॉनवेज (Non-veg.) खाना आता है. ज्यादा नॉनवेज खाने से पेट में जलन होने लगती है. जिसके कारण पेट दर्द शुरू हो जाता है.

#StomachHeat #StomachAche #HomeRemedies #NewsNationTV