सर्दियों में ट्राई करें ये शानदार 5 coffee recipes

author-image
Sahista Saifi
New Update

सर्दियों का मौसम हो और कॉफ़ी (coffee) की बात न हो क्या ऐसा हो सकता है भला? भले ही दुनिया इधर की उधर हो जाए, लेकिन लोग कॉफ़ी पीना बिलकुल भी बंद नहीं करने वाले हैं. कॉफी के लिए शायद ही कभी कोई इंकार कर सकता है. अगर चाय और कॉफ़ी में आपको ऑप्शन दिया जाए तो आप भी पहला चुनाव कॉफी का ही करेंगे. कॉफ़ी पिने से दिमाग भी दुरुस्त (coffee for health) हो जाता है. कॉफ़ी के सेवन से तनाव में भी राहत मिलती है. दुनिया भर में कई प्रकार की कॉफी (types of coffee) हैं जैसे कि Cappuccino , एस्प्रेसो (Espresso) इत्यादि. इस सर्द मौसम में एक गर्म कप कॉफी (hot coffee) से बेहतर कुछ भी नहीं है. इसलिए यहां हम आपके लिए इस सर्दी में कॉफी के प्रकारों की एक सूची लेकर आए हैं जिसको ट्राई कर के आप भी कॉफ़ी का अलग- अलग तरिके से आनंद ले सकते हैं.

Advertisment

#CoffeeRecipe #Coffee #CoffeeForHealth #CoffeeinWinter

Advertisment