छठ पूजा के लिए अलग-अलग तरह के साड़ी Patterns करें ट्राई |Chhath Festival

author-image
Sahista Saifi
New Update

छठ पूजा (Chhath puja) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार ये फेस्टिवल 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस फेस्टिवल को खास तौर से यूपी और बिहार में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस फास्ट को सभी लेडीज अपने हस्बैंड की लंबी उम्र, बच्चे की प्राप्ति के लिए रखती हैं. वैसे तो यूपी (UP) और बिहार (Bihar) में छठ पूजा को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, इसका रंग अब देश के अलग-अलग पार्ट्स में भी खूब देखने को मिलता है. ऐसे में हर बार लेडीज इस फेस्टिवल पर अलग दिखना पसंद करती हैं. ज्वेलरी (jewellery) से लेकर कपड़ों तक की सारी शॉपिंग पहले ही कर ली जाती है

Advertisment

#ChhathPuja #Chhath2021 #SareePatterns #NewsNationTV

Advertisment