Travel: विश्व के 5 सर्वश्रेष्ठ  eco- friendly पर्यटन स्थल 

author-image
Tahir Abbas
New Update

दुनिया भर के देश प्राकृतिक पर्यावरण (natural environment) की रक्षा और संरक्षण के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं. इसका मतलब है कि जिम्मेदार पर्यटक हमारे जंगली निवासियों और हमारे ग्रह की भलाई के लिए अच्छे कदम उठा रहे हैं. व्यस्त ज़िन्दगी से बचकर हर कोई शांत और शुद्ध वातावरण में घूमना- फिरना चाहता है. ऐसे में हर कोई इको- फ्रेंडली शहर (eco- friendly place) में घूमना चाहता है. बढ़ते हुए प्रदुषण से हर इंसान परेशान है. हर कोई इससे बचने के तरीके ढूंढ रहा है. ऐसे में सब अपने शहर से दूर भागना चाहते हैं और किसी शांत वातावरण में जाकर अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं. अब अगर आप भी प्रदुषण से परेशान है और कहीं शांत और शुद्ध हवा का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर हैं. क्यूंकि हम आपको बताने वाले है कुछ खास जगहों के बारे में, जहां आप शुद्ध और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment