टमाटर बेशक हो गया महंगा फिर भी खाइए, ये है वजह

author-image
Indu Jaivariya
New Update

टमाटर (Tomato) एक ऐसी सब्जी है, जो अन्य सब्जियों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रयोग होती है. आजकल टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. दिल्ली और नोएडा में टमाटर की कीमतें 60 से 80 रुपये किलो तक हैं. कई लोग टमाटर के भाव सुनकर टमाटर खाना ही छोड़ चुके हैं लेकिन ध्यान रखें टमाटर महंगा बेशक हो गया लेकिन इसे खाना मत छोड़ें. कीमतें ज्यादा हैं तो कम खाएं लेकिन एकदम बंद मत करें. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आपको बता दें कि टमाटर हमारे शरीर में औषधि की तरह है.

Advertisment
Advertisment