दिवाली( Diwali) जैसे जैसे पास आ रही है. वैसे ही लोग घरों में ज़ोरो शोरों से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं बीते साल बिगड़ी स्तिथि के कारण लोग दिवाली(diwali) अच्छे से मना नहीं पाएं. लेकिन इस साल काफी ज्यादा तैयारियां अपने घरों में करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिवाली में जो बेहद खास चीज होती हैं वो हैं घरों की सजावट, घरों में पकवानों का बनना. तरह-तरह रंगोलियां(Rangolia) बनी हुई घरों में बेहद खूबसूरत दिखती है. दिवाली पर मेहमानों को ड्रॉइंग रूम (drying Room) में ही बैठाया जाता है, ऐसे में लोग आपके ड्रॉइंग (drying Room) रूम की सजावट पर ज्यादा ध्यान देते हैं. तो चलिए जानते हैं ड्राईंग रूम (drying Room) को सजाने की ट्रिक्स वो भी बजट में. क्युकी दिवाली( Diwali) सबके लिए ख़ास होती है तो ऐसे में अपने ड्राईंग रूम को भी ख़ास होना पड़ेगा.
#newsnationtv, #diwali2021, #homedecor
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us