करवा चौथ हिंदू त्योहारों के सबसे फेमस और इंपोर्टेंट फेस्टिवल्स में से एक है. इस बार करवा चौथ 24 अक्टूबर यानी कि रविवार को है. इस दिन बीवियां अपने पतियों के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है. पतियों की लंबी उम्र की कामना करती है. साथ ही सोलह श्रंगार भी करती हैं. इस दिन की शुरूआत वो सुबह-सुबह सरगी खाकर करती है. दिन के टाइम पर भगवान गणेश और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन सास अपनी बहू को कुछ खास तरह के गिफ्ट्स देकर अपना प्यार दिखा सकता है.
#KarvaChauthGifts #KarvaChauth2021 #Gifts #NewsNationTV