New Update
बॉडी को हेल्दी रखने और सही ढंग से चलाने के लिए हमें कई चीजों का सहारा लेना पड़ता है. हेल्दी बॉडी (healthy body) के पीछे बहुत से रीजन्स होते है. जैसे कि योगा, रोजाना का खाना-पीना, लाइफस्टाइल (lifestyle), कम स्ट्रेस, अच्छा डाइट फूड, परफेक्ट डेली रूटीन वगैराह. तभी जाकर हर इंसान को एक हेल्दी बॉडी मिलती है. आज हम ऐसे ही दो जरूरी न्यूट्रिएंट्स (nutrients) के बारे में बताने जा रहे है. जो आपकी बॉडी को एनर्जी देने के लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ ही आपकी बॉडी को बीमारियों (diseases) से दूर रखने में भी कारगर है.
Advertisment
#VitaminDFoods #VitaminCFoods #VitaminDosage #NewsNationTV