बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Miss Universe Sushmita Sen) इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. सुष्मिता जितनी खूबसूरत है. उतनी ही सिंपल भी है. एक्ट्रेस45 की ऐज में चल रही है. लेकिन, आज भी उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि एक्ट्रेस इतनी ऐज की लगती है. आज भी एक्ट्रेस 30 की ऐज से ज्यादा की नहीं लगती. सु्ष्मिता आज भी उतनी ही यंग दिखती है.