खूबसूरत वादिया, घने पेड़ों और चारों ओर बर्फिली पहाड़ियों और सुकून भरी ज़िन्दगी सबका सपना होता है लेकिन ये सपने सच भी होते और ऐसी जगह भी होती है. क्या अपने कबि सोचा है की वादियों के बीच , शांति में, प्रकृति के पास और ठंडी हवाएं इन सब के बीच में आपके होटल ( hotel) का कामरा, जहां सुबह उठते ही आपको पहाड़ियों के बीस से आती सुरज की किरणें आपके चेहरे पर पड़े, ये किसी फिल्मी (filmy) सीन से कम नहीं होगा ऐसा हकीकत में सिर्फ पहाड़ियों पर हो सकता है.