ज़िन्दगी में हर इंसान एक जैसा नहीं होता है. गलती हर इंसान से होती है लेकिन जब कोई अपनी गलतियों को स्वीकार करने से इंकार कर देता है तो क्या वास्तव में निराशा नहीं होती है? जो इंसान अपनी गलती नहीं मान सकते ऐसे लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि वे कहां गलत हो गए हैं. अपने बारे में सुपर कॉन्फिडेंट होने से लेकर अपनी गलतियों को कभी न स्वीकार करने तक,और कभी कभी अपनी गलतियां सामने वाले पर थोपने तक , ऐसे लोग आमतौर पर बहुत अहंकारी होते हैं और अगर आप ज़िन्दगी में शांति चाहते हैं तो ऐसे लोगों से बहस बिलकुल भी न करें.
#rashi #zodiacsigns #aquaries #lifestyle