New Update
उत्तराखंड (uttrakhand) के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. उत्तराखंड के तीर्थ स्थल में भी जो लोग घूमने जा रहे है उनकी यात्रा भी रद्द करदी जारही है. ऐसे में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी सही साबित होती नजर आ रही है. जिसकी वजह से जिलों में पारा नीचे गिर गया है. वैसे ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 अक्तूबर से अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट( red alert)जारी किया है. ऐसे में चार धाम यात्रा पर भी दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. अब उत्तराखंड के ऑफिशियल ट्यूरिज्म अकाउंट(official tourism account)से इंस्टाग्राम(instagram) पर लोगों को सचेत भी किया गया है की अगर आप उत्तराखंड घूमने जा रहे है तो कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखे.
Advertisment
#newsnationtv, #dehradun, #weatherreport, #alert #travel