भाई-बहन की लड़ाई डालती है हेल्थ पर, कुछ इस तरह से असर

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

भाई-बहन (Brother-sister) के बीच ऐसे तो बहुत वजहों से झगड़ा होता है. जिनमें खाने पर, खिलौनों पर, टीवी को देखने पर, कपड़ों को लेकर, आदि इन सभी पर झगड़ा होना आम-सी बात है. लेकिन, ये लड़ाई भी एक हद तक ही अच्छी लगती है. जब वो बढ़ जाती है. तो, इसे रोकने के लिए बीच-बचाव करना बेहद जरूरी होता है. लड़ाई के कारण सिर्फ यही नहीं है और भी बहुत है जैसे कि घर के किसी एक बच्चे को ज्यादा प्यार या सपोर्ट मिलने से दूसरे भाई-बहन या सिबलिंग (siblings) को बुरा लग जाता है जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दरार आ जाती है.

#SiblingsFight #MentalIllness #HealthAwareness #NewsNationTV

      
Advertisment