साड़ी ड्रैपिंग हैक्स: इस करवाचौथ साड़ी को दें एक नया लुक

author-image
Tahir Abbas
New Update

करवा चौथ को लेकर अपने फेशिअल , फेस लुक से लेकर करवा चौथ तक अपने लिए कोई ट्रेडिशनल लुक भी जरूर सोच लिया होगा. ज्यादातर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना पसंद करती हैं लेकिन कुछ महिलाएं कम हाइट होने की वजह से साड़ी पहनने से हिचकने लगती है. उन्हें लगता है कि साड़ी उन पर अच्छी नहीं लगेगी या फिर साड़ी सिर्फ लम्बी हाइट की महिलाओं पर अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है. आप अगर किसी भी ड्रेस को कुछ बेसिक स्टाइलिंग टिप्स के साथ कैरी करते हैं, तो आप पर हर ड्रेस अच्छी लगती है. साड़ी के साथ भी ऐसे ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स जुड़े हैं.

Advertisment

#karwachauth, #karwachauthspecial, #saree, #sareedrapping

Advertisment