करवा चौथ पर बहुत हो गई साड़ी हिट, अब जरा ट्राई करें ये आउटफिट

author-image
Indu Jaivariya
New Update

इंडियन हो या वेस्टर्न आलिया (Aliya Bhatt) हर लुक में बेहद ही कहर बरसाती है. लेकिन, अगर बात करवा चौथ (Karwa Chauth) के आउटफिट की करें तो आलिया का ये शरारा या ये कहें कि ये प्लाजो सूटकरवा चौथ पर कैरी किया जा सकता है. ये सूट ज्यादातर पंजाबी कल्चर में पहने जाते है. अगर आप भी साड़ी या लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं. तो, इस बार शरारा सूट या प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं. ये करवा चौथ पर पहनने केलिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ ही ये शरारा सूट मार्केट में हैवी डिजाइन के साथ मिल जाएंगे

Advertisment
Advertisment