इस एक्ट्रेस ने दूसरी एक्ट्रेसेज को दी फिटनेस में टक्कर

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) साउथ इंडस्ट्री (South film industry) की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस (Actress) है. सामंथा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Actor Nagarjuna) की डॉटर-इन-लॉ है. तो वहीं सुपरस्टार नागाचैतन्य (Naga Chaitanya) की वाइफ भी है. वो जितनी अपनी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच पसंद की जाती है. उतनी ही अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो एक फिटनेस फ्रीक है. ये वो एक्ट्रेस है जो फिटनेस में दूसरी सभी एक्ट्रेसेज को मात देती है. बॉलीवुड हो या टॉलीवुड उनकी फिटनेस के चर्चे हर जगह हैं. फिटनेस का अंदाजा उनके शेयर किए गए पोस्ट और वीडियोज से लगाया जा सकता है.

#SamanthaAkkineni #ActressSamantha #SamanthaFitness #NewsNationTV

      
Advertisment