बारिश का मौसम ऊपर से ये ठंडी-ठंडी हवाएं. ऐसे में खाने में सिर्फ दो ही चीजें याद आती है. एक तो पकौड़े या दूसरा चाइनीज. पकौड़े की रेसिपी तो हमने आपको बहुत बार बता दी. इसलिए, हमने सोचा कि आपको आज चाइनीज फूड(chinese food) की रेसिपी बता देते हैं. क्योंकि इंडिया में बच्चे चाइनीज फूड के दीवाने होते हैं. इसलिए, हम आपको बारिश के मौसम में ऐसा चाइनीज फूड बता रहे है जिसे आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करसकते है. तो अब इंग्रीडिएंट्स (ingredients) नोट करने से पहले सुन लीजिए कि ये चाइनीज फूड है क्या. इस चाइनीज फूड का नाम वेज हक्का नूडल्स (hakka noodles) है.
#HakkaNoodles #NoodlesRecipe #ChineseFood #NewsNationTV