अब जरा संभलकर खाएं लाल मिर्ची, वरना खानी पड़ेगी महंगी

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

ये आपने बहुत बार सुना होगा कि लोग लाल मिर्च पाउडर (red chilli powder) बनाते टाइम उसमें ईंट का चूना (bricks) मिक्स कर देते हैं. क्योंकि ईंट के चूने को लाल मिर्च में मिलाना बेहद आसान होता है. दोनों का टेक्सर लगभग सेम ही होता है. अगर आपको अपनी हेल्थ ठीक रखनी है तो हमारे बताए जा रहे तरीके को अपनाएं. इससे आपको पता चल जाएगा कि लाल मिर्च पाउडर असली है या नकली.

      
Advertisment