डिंपल को ब्यूटी और क्यूटनेस स्पॉट (Beauty and cuteness spot) माना जाता है. हर लड़की की ये ख्वाहिश होती है कि काश उसके गाल पर डिंपल पड़े. लेकिन आपको बता दें कि, डिंपल (Dimple) पड़ने की वजह जेनेटिक (genetic) होने के साथ-साथ मांसपेशियों (Muscles) से भी जुड़ी हुई है. तो क्या है डिंपल के पीछे की साइंस आइये जानते हैं.