News Nation Logo

सर्दियों में दांतों में होने वाले दर्द कारण और उपचार

Updated : 18 November 2021, 01:58 PM

सर्दियों का मौसम (winter season) शुरू हो चुका है. ऐसे में दांतों में दर्द होना (toothache) आम बात है. दर्द भी क्या कहे मतलब सेंसिटिविटी. सर्दी के मौसम में ठंडा-गर्म लगना तो आम बात है. वैसे तो कईलोगों को ये प्रॉब्लम गर्मियों में भी आने लगती है. लेकिन, ज्यादातर ये प्रॉब्लम ठंड में ही आती है. दांतों में गार्गल करने के दौरान ही ये प्रॉब्लम होने लगती है. इसका रिलेशन ही दांतों की सेंसिटिटविटी से है. अक्सर ठंड में दांतकमजोर होने लगते है.

#ToothacheRemedy #ToothacheRelief #ToothacheCauses #NewsNation