New Update
Advertisment
आजकल का वक्त भागदौड़ भरा है. जिसके चलते फुर्सत के दो पल भी निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जिस चीज पर इस भागादौड़ी का सबसे ज्यादा असर पड़ता है वो है आपसी रिश्ते और संवाद. परिवारों में साथ बैठकर बिताए जाने वाले वक्त में लगातार कटौती हो रही है और इसका सबसे बुरा असर हो रहा है बच्चों पर. अगर आपके घर में भी बच्चे हैं, तो बस इन 5 बातों पर फोकस करें. इससे आपके और आपके बच्चे के बीच का रिश्ता मजबूत रहेगा और उन्हें सही ग्रूमिंग भी मिलेगी.
#ParentingTips #ParentsKidsRelation #ParentsKidsFriendship