सीने में दर्द ही नहीं, ये भी है हार्ट अटैक के सिंप्टम्स

author-image
Tahir Abbas
New Update
Advertisment

भूख कम लगने को आम-सी बात माना जाता है. अक्सर घर पर देखा जाता है कभी बच्चों का खाने का मन नहीं है. कभी बड़ो का. लेकिन, ये कोई आम बात नहीं है. इसके कारण हार्ट अटैक भी आ सकता है. सुनकर चौंक गए ना. पर ये सच है. इंसान के हार्ट फेल (Heart fail) की कंडीशन तब ही खराब होने लगती है. जब उसे भूख कम लगने लगती है. दिल की धड़कने भी तेजी से धड़कना शुरू हो जाती है. लेकिन, अक्सर होता यही है कि हम इन सिंप्टम्स को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, बता दें, इसे हल्के में ना लें क्योंकि ये हार्ट फेल से पहले का संकेत है. इसका ध्यान रखें.

#HeartAttack #AttackSymtoms #HeartFailure #NewsNationTV

      
Advertisment