खाने की बात करें तो नॉन वेजीटेरियन के लिए सर्दियों का साथी चिकन है. तो शाकाहारी के लिए पनीर टिक्का. इन दो चीज़ों के लिए लोगों ने सपने सजाएं हैं की उस दिन पार्टी में स्नैक्स क्या क्या होंगे. लेकिन अभी भी आप अगर कन्फूशन में हैं की सर्दी में नई ईयर पर क्या बनाएं तो यहां हम आपको एक ऐसी डिश बताएंगे जिसे आप घर पर भी बना पाएंगे. तो चलिए बताते हैं हरियाली चिकेन टिक्का बनाने की रेसेपी. इसे आप अपने प्लान स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं.
#newsnationtv #benefitsofeatingchicken #hariyalichicentikka