New Update
Advertisment
सुबह-सुबह का टाइम है. ब्रेकफास्ट (breakfast) में कुछ अच्छा-सा मिल जाए तो मजा आ जाए. लेकिन, घूम फिरकर वही पोहा, सैंडविच (sandwich) मत खा-खाकर बच्चे भी बोर हो गए हैं. ऊपर से फेस्टिव सीजन (festive season) अब, इस पर तो कुछ चटपटा और टेस्टी सा बनाना बनता है. तो, इंतजार किस बात का है. हो जाइए रेडी. एक ऐसा ब्रेकफास्ट बनाने को जो ना सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है. साथ ही ये इंस्टेंट बनने वाला ब्रेकफास्ट है. अब जरा इसका नाम भी बता देते है तभी तो आप इंग्रीडिएंट्स कलेक्ट करेंगे. तो, इस डिश का नाम है खांडवी (khandvi). अब, पहले फटाफट से इसके इंग्रीडिएंट्स नोट कर लीजिए उसके बाद बनाने का तरीका शुरू करते हैं.
#KhandviRecipe #HomemadeKhandvi #InstantKhandvi #NewsNationTV