दशहरे पर हो या फिर किसी ख़ुशी में आप अपनी पसंद की कोई भी मिठाई बना सकते हैं लेकिन अगर आप जलेबी बनाते हैं, तो यह न सिर्फ कम समय में बनकर तैयार हो जाती है बल्कि स्वाद के मामले में भी जलेबी को हमेशा पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपकी बनाई हुई जलेबी हलवाई की तरह क्रिस्प नहीं होती तो निराश होने की कोइ बात नहीं , आज हम आपको बताएंगे की घर में सिर्फ कुछ मिनट में क्रिस्पी जलेबी कैसे बनानी है. तो चलिए जलेबी बनाने की रेसेपी शुरू करते हैं.
#instantjalebi #crispyjalebi #jalebirecepie, #food