त्योहारों का दिन शुरू होचुका है और नवरात्रि लोग बड़े धूम धाम से मना रहे है. वहीँ लोगों के मैं ने कई तरह के भोजन बनाने के लिए भी आइडियाज आते है तो वही लोग वही हलवा पूरी या चना अष्टमी के दिन बनाने की सोचते है. जैसे जैसे अष्टमी पास है वैसे ही लोगों ने तैयारियां भी शुरू करदी है. क्यों न इस अष्टमी हलवा पूरी को छोड़ कुछ नया बनाया जाए , नवरात्रि के अष्टमी और नवमी के दिन माता के भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन के दौरान हलवा,पूड़ी और काले चने का प्रसाद चढ़ाते हैं.