बाल दिवस (children's day) के इंपोर्टेंस की बात करें तो पंडित नेहरू (pandit jawahar lal nehru) को श्रद्धांजलि देने के अलावा बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना भी है. इस दिन बच्चों की सोशल कंडीशन को बढ़ाने, उनके राइट्स और पढ़ाई को लेकर स्पेशल चिंता व्यक्त की जाती है. ऐसा माना जाता है कि देश की ग्रोथ उन्हीं बच्चों के फ्यूचर पर टिकी होती है.