भाई दूज के शुभ मुहूर्त, कथा और पूजा विधि जानें |Bhai Dooj Puja Vidhi|Bhai Dooj 2021

author-image
Sahista Saifi
New Update

आज भाई दूज (Bhai dooj) है. हिंदू रीलिजन (hindu religion) में तो भाई दूज की स्पेशल इंपोर्टेंस है. राखी के फेस्टिवल की तरह ही भाई दूज पर बहनें भाइयों को तिलक करती हैं. उनकी लंबी उम्र के लिएप्रेयर करती है. वहीं, भाई भी अपना प्यार दिखाते हुए बहनों को गिफ्ट्स देते है. इस दिन भाई बहनों के घर जाते है. भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. तो, चलिए इस दिन पर आपको शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) और कुछ दूसरी जरूरी चीजों के बारे में भी बता देते है.

Advertisment

#BhaiDooj #BhaiDooj2021 #BhaiDoojGifts #NewsNationTV

Advertisment