New Update
Advertisment
फेस्टिव सीजन (festive season) और ट्रेडिशनल लुक की बात ना हो. ये तो हो नहीं सकता. फेस्टिवल भी कितने गिनाए धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali), भाई दौज, गोवर्धन सभी है. ये ऐसे फेस्टिवल है जिन पर सबसे ज्यादा एथनिक लुक में दिखना सबको पसंद होता है. फिर चाहे वो लुक सूट में हो या लहंगे में हो. वैसे तो दिवाली अभी कुछ दिन दूर है. लेकिन, इस फेस्टिवल की शॉपिंग पहले से ही शुरू हो जाती है और फेस्टिवल पर लेडीज कपड़ों को लेकर कन्फ्यूज ना हो ये तो हो नहीं सकता. क्योंकि इस मौके पर सब अलग दिखना चाहते है.
#IndianLook #Diwali2021 #BollywoodActresses #NewsNationTV