दिवाली पर बनाए इस तरह से टेस्टी आलू की सब्जी, खाते रह जाएंगे सभी

author-image
Tahir Abbas
New Update

दिवाली (Diwali) का दिन और खाने की बात ना हो, इंपोसिबल. तो, भई ऐसे तो दिवाली पर हम आपको खाने की बहुत रेसिपी बता चुके. लेकिन, आज जरा बड़ी दिवाली है. तो, फटाफट से आपको एक ऐसी रेसिपी बता देते है. जो आज के दिन पर बनती ही है. और वो और कुछ नहीं. सबकी मन पसंद आलू की सब्जी (aloo ki sabzi) है. जो आज के दिन खाने का टेस्ट दोगुना कर देती है. अब, मेहमान भी घर पर आ रहे होंगे. तो, फटाफट से देख लीजिए कि कैसे बनेगी ये. क्योंकि टाइम बिल्कुल भी नहीं है और खाने की बूख बहुत जोरों से लगी है. तो, बिना टाइम वेस्ट किए फटाफट से इसकी रेसिपी देख लेते है.

Advertisment

#AlooSabzi #Diwali2021 #DiwaliFood #NewsNationTV

Advertisment