भारत की सबसे तीखी मिर्च है 'भूत जोलोकिया', जानिए इसकी खासियत

author-image
Ritika Shree
New Update

खाने में अगर मिर्च को शामिल ना किया जाए तो खाना बेस्वाद लगता है। हर किसी का अपना अलग स्वाद होता है। कोई बहुत तीखा खाना पसंद करता है तो किसी को कम मिर्च खाना ही पसंद होता है। आपके मुंह का टेस्ट चाहे कैसा भी हो, लेकिन मिर्च तो हम फिर भी खाती ही है। भारतीय किचन मिर्च के बिना अधूरी ही मानी जाती है। आइए आज आपको हम बताते हैं एक ऐसे मिर्च के बारे में जिसका इस्तेमाल न सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि ग्रेनेड और स्प्रे में भी इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisment

#bitter, #bhut #jolokiya #chilly

Advertisment